Breaking NewsLifeNational

गुरु का होने जा रहा है गोचर, इन राशियों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

6 अप्रैल को रात 12 बजकर 24 मिनट पर गुरु ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है और 14 सितंबर की दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक यहीं पर रहेंगे उसके बाद वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे। इसके बाद 20 नवंबर की रात 11 बजकर 31 मिनट पर पुनः मार्गी गति से कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे। गुरु के कुंभ राशि में गोचर से विभिन्न राशि वालों पर क्या असर पड़ेगा। आपके जन्मपत्रिका के किस स्थान पर गुरु गोचर कर रहें है और गुरु के इस गोचर के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिये। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए राशिनुसार आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव।।

मेष राशि

गुरु आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से इस दौरान आपके भाग्य में वृद्धि होगी। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। इस बीच आपकी सेहत ठीक रहेगी। आप अपनी बात के पक्के रहेंगे और अपनी योग्यता के बल पर दूसरों के बीच लोकप्रिय होंगे । गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन मंदिर में जाकर माथा टेकें।

वृष राशि 
गुरु आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आपको सभी सांसारिक सुख का लाभ मिलेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। लिहाजा 14 सितम्बर तक गुरु के शुभ फल प्राप्त करने के लिए जरुरतमंदों को कुछ न कुछ दान करते रहें।

मिथुन राशि
गुरु आपके नौवें स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आप धर्म के कार्यों में अपना पूरा सहयोग देंगे। इस दौरान आपकी यात्रा सुखद रहेगी। धन-संपत्ति के मामले में आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतने ही फल मिलेंगे । जीवनसाथी का आपको पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। लिहाजा इस दौरान गुरु की अशुभ स्थिति से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए- इस दौरान किसी धर्म स्थल पर पीली चीज़ का दान करें।

कर्क राशि
गुरु आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आपको भाग्य का पूरी तरह से साथ नहीं मिल पायेगा। इस बीच मित्रों के साथ आपकी अनबन हो सकती है। पिता और संतान से लाभ पाने के लिये आपको कोशिशें करनी पड़ सकती हैं। लिहाजा 14 सितंबर तक गुरु के शुभ फल प्राप्त करने के लिए और अशुभ प्रभावों से बचने के लिए छोटी कन्याओं को पीले रंग का कपडा भेंट करें और उनका आशीर्वाद लें।

सिंह राशि
गुरु आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आपको गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। संतान का सुख-सहयोग पाने के लिए आपको खुद से कोशिशें करनी पड़ेगी। इसके अलावा 14 सितम्बर तक आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा । जीवनसाथी से आपके संबंध ठीक होंगे। इस दौरान गुरु के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए श्री गणेश भगवान की उपासना करें और धार्मिक कामों के लिए अपना सहयोग देते रहें।

कन्या राशि
गुरु आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलेगा। साथ ही आपको माता का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपको इस बीच दूसरों की सहायता करने का मौका मिलेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आपको जीवन में हर प्रकार का सुख मिलेगा। गुरु के शुभ फल प्राप्त करने के लिए अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें और हो सके तो उन्हें कुछ गिफ्ट भी जरूर करें।

तुला राशि
गुरु आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आपको धन का लाभ होगा। इस बीच आपको दूसरों के सामने अपनी बात रखने में थोड़ी हिचकिचाहट भी महसूस हो सकती है। इस दौरान किसी और के मुंह से अपनी तारीफ सुनने की लालसा ना रखें। गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए माँ दुर्गा की पूजा करें । साथ ही छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें।

वृश्चिक राशि 
गुरु आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आपको धन का लाभ होगा। इस दौरान दान-धर्म आदि सेवा कार्यों में सहयोग देने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मिट्टी के काम से जुड़े लोगों को इस बीच अधिक लाभ मिलेगा। लिहाजा 14 सितम्बर तक गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए सवा किलो चने की दाल पीले कपड़े में बांधकर मंदिर में दान करें।

धनु राशि
गुरु आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आपका गुड बिहेवियर आपको तरक्की की राह पर ले जायेगा। किसी मुकदमे या वाद-विवाद में अपने पिता या पिता समान किसी व्यक्ति की सलाह लेना बेहतर होगा। अगर आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो 14 सितंबर तक आपके काम जरूर बनेंगे। गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं का सम्मान करें साथ ही जरूरतमंद की सहायता करें।

मकर राशि
गुरु आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से 14 सितम्बर तक आपके पिता को किसी प्रकार की परेशानी महसूस हो सकती है। इस बीच आपकी आर्थिक स्थिति में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस दौरान अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए। विद्या का लाभ भी आपको कम ही मिल पायेगा। गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ प्रभावों से बचने के लिए 14 सितम्बर तक अपने माथे पर केसर या हल्दी का तिलक लगाएं।

कुंभ राशि
गुरु आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आप धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे। आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। लिहाजा आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। साथ ही इस दौरान आपको भाईयों का साथ मिलेगा। अतः गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए परिवार में जब भी किसी को आपकी जरूरत पड़े, तो उनकी मदद जरूर करें।

मीन राशि
गुरु आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु के इस गोचर के प्रभाव से आपको करियर में सफलता मिलेगी और आपके पिता की भी उन्नति होगी। आपके घर-परिवार में हर तरह से वृद्धि होगी। सोने-चांदी या कपड़ा व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान विशेष लाभ होगा। राजकीय कार्यों से भी आपको लाभ मिलेगा। अत: 14 सितम्बर तक  लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए  अपना सिर ढक्कर रखें। अगर आप अपने सिर पर पगड़ी बांधते हैं, तो उस पर पीले केसर का तिलक भी लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button