ज्ञान बढ़ाने के लिए दून पुलिस देख रही है फ़िल्म, पढ़िये खबर
देहरादून। पुलिस अधिकारियों का ज्ञान बढ़ाने के लिए दून पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। जिसके चलते पुलिस अधिकारियों को सिनेमाघर में ले जाकर फ़िल्म दिखाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की पहल पर विवेचना में गुणात्मक सुधार तथा विवेचना के दौरान की जाने वाली कमियों व इससे माननीय न्यायालय में उक्त कैसेज के कमजोर होने के संबंध पर आधारित फिल्म सेक्शन 375 को जनपद के विभिन्न थानों में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक/ उप निरीक्षकों को आज दिनाँक 29/01/20 की रात्रि में पेसिफिक मॉल में दिखाया जा रहा है।
उक्त फिल्म को दिखाएं जाने का मुख्य उद्देश्य विवेचना के दौरान की जाने वाली कमियों को परिलक्षित कर विवेचनाधिकारी के विवेचनात्मक ज्ञान में वृद्धि करना है। उक्त फ़िल्म के माध्यम से किसी सूचना के प्राप्त होने से लेकर उस पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी व पुलिस द्वारा इस दौरान की जाने वाली कमियों को उजागर करना है, उक्त फिल्म के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को निम्न कार्यवाहियों के संबंध में और अधिक जागरूक किया जा रहा है।
[wonderplugin_gallery id=”72″]1- जब थाने पर प्राथमिक सूचना मिलती है तो उस पर आपकी त्वरित कार्यवाही क्या होनी चाहिए ।।
2- विवेचना के दौरान रूटीन में हम ऐसी कौन सी कमियां करते हैं, जिससे ऐसे केसेज कोर्ट में छूट जाते हैं ।
3- इन्वेस्टिगेशन के दौरान हमें क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए जिससे कोर्ट में केस ठीक प्रकार से चल सके और अपराधी को सजा मिल सके ।
इस उद्देश्य के साथ उक्त फिल्म को जनपद के विभिन्न थानों में नियुक्त ऐसे 110 महिला उपनिरीक्षक/उप निरीक्षकों व अन्य उच्चाधिकारियों को दिखाया जा रहा है, जो या तो इस तरह के अभियोगों की विवेचनाओं को कर रहे हैं या उनका पर्यवेक्षण कर रहे हैं।