Breaking NewsUttarakhand

हमें बच्चों को बनाना होगा संस्कारवान : डॉ. सोनी

देहरादून। वृक्षमित्र अभियान के तहत अनुनाद पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व प्रदूषण मुक्त पर छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों की एक गोष्ठी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर छारबा इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विमल व जितेंद्र सिंह बुटोइया पधारे। सभा की अध्यक्षता अनुनाद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या सुनीता रावत ने की।
सभा को संबोधित करते हुए वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि यदि हमें कल का समाज सुसज्जित व भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो बच्चों को संस्कारवान बनाना होगा। इनमें चिंतनशील, खोजी प्रवृति व लगनशील प्रातिभाओं को जागृत करना होगा। जिस दिन इनमें ये प्रवृति उभरकर आ जायेगी, उस दिन ये बच्चे अपनी मन की अच्छाई धरातल पर उतारेंगे। यदि इनके मन की अच्छाई समाज मे उतर जाती हैं तो हमारा आने वाला समाज एकता व भाईचारे से सुसज्जित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की जिम्मेदारी कल इनके ही कांधों पर आयेगी इसलिए छात्र की कल के समाज के निर्माता हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए राइका छारबा के प्राधानचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों के अभिभावकों समेत प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को संस्कारवान बनाकर उनमें दूरगामी विचारधारा उत्पन्न करें। तभी उनका भविष्य सुखमय होगा। अनुनाद पब्लिक स्कूल की प्रधानचार्या सुनीता रावत ने कहा कि हमने वृक्षमित्र के बारे में सुना था कि उनके द्वारा स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाता हैं। आज जब हमने उनके विचारों को सुना तो जाना कि उन्होंने समाज के लिए अपने परिधानों को क्यों त्याग दिया। उन्होंने कहा कि वाकई इससे महान कार्य और क्या हो सकता है।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि डॉ. सोनी का त्याग व्यर्थ नही जाएगा। आने वाले समय में इस कार्य के परिणाम धरातल पर दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा हमारे स्कूल के बच्चों को जो प्रेरणा दी गई है उसे बच्चे अपने जीवन मे उतारकर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर वृहद स्तर से  पौधारोपण भी किया गया, जिसमे अशोका, आंवला, तेजपात के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में अरविंद सिंह आर्य, विजय सिंह, अनुराधा भट्ट, कुसम देवी, तनूजा, अमन, अवंतिका एवं रीमा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button