विवादों में आया ‘हानिकारक बापू’
मुम्बई। मिस्टर परफेक्सनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान हमेशा ही कुछ अलग करने में यकीन रखते हैं। उनका मानना है कि साल भर में चाहे एक ही फिल्म में काम करो मगर वो फिल्म ऐसी बननी चाहिए कि दर्शक उसका पूरा मजा ले सकें और उस फिल्म को सदियों तक ना भुला पायें। अपनी इसी कवायद के चलते आमिर लम्बे समय के बाद दंगल फिल्म में नजर आने वाले हैं।
अगले माह क्रिसमस पर रिलीज होने जा उनकी फिल्म काफी चर्चाओं में है किन्तु इस फिल्म के साथ अब एक विवाद भी जुड़ गया है। आमिर खान आने वाली फिल्म दंगल का गाना ‘हानिकारक बापू’ विवादों में फसता नज़र आ रहा है। पिछले ही दिनों फिल्म का ये गाना रिलीज़ किया गया था, जो लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन इन्हीं बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस गाने का विरोध कर रहे हैं।
विश्वात्मक सामाजिक सेवा ट्रस्ट और एनजीओ इस गाने का विरोध कर रहे हैं। विरोध है इस गाने के लिरिक्स का। इनका कहना है कि गाने में इस्तेमाल किया गया शब्द ‘बापू’ महात्मा गांधी की छवि को खराब कर रहा है क्योंकि पूरा देश उन्हें ‘बापू’ कहता है। बहरहाल इस विवाद से आमिर की फिल्म दंगल को फायदा होगा या नुक्सान ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।