Ajab-GajabBreaking News

हर महीने 12 लाख रुपये कमाता है चाय बेचकर ये व्यक्ति

पुणे। इंसान अगर ठान ले तो वो क्या कुछ नहीं कर सकता। बस आपके इरादे मजबूत और हौसलों में जान होनी चाहिए, मंज़िलें तो ख़ुद-ब-ख़ुद मिल जाती हैं। इस खबर में हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से नासिर्फ अपनी ज़िंदगी बदल डाली बल्कि दूसरों की जिंदगियां संवार कर एक मिसाल कायम की है।

कुछ साल पहले ऐसी एक उड़ान महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले नवनाथ येवले ने भी भरी थी। चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले नवनाथ आज हर महीने 12 लाख रुपये कमाते हैं। हर महीने 12 लाख तो एक आईटी प्रोफेशनल भी नहीं कमा पता है। साल 2011 में शरू हुआ ये स्टॉल आज येवले टी हाउस के नाम से मशहूर है। ये टी सेंटर आज पुणे के लोगों की जान है।

49adcf1a-1650-4613-b1e7-1749c27b7b82

ठन्ड का मौसम हो, या फिर गर्मी का पुणे के लोगों की चाय की तड़प यहीं आकर ख़त्म होती है। सुबह से शाम यहां लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। पुणे में उनके चाय के 2 सेंटर हैं, प्रत्येक सेंटर पर 10 से 12 लोग काम करते हैं। येवले अमृततुल्य के नाम से मशहूर इस टी हाउस के कुल 5 मालिक हैं, उनमे से नवनाथ येवले भी एक हैं।

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, इंसान की सोच छोटी या बड़ी होती है। इसी छोटी सोच से बाहर निकलकर अगर हम कुछ अलग करने की सोचेंगे तो हम भी एक दिन प्रधानमंत्री या फिर नवनाथ येवले जैसा सफल इंसान बन सकते हैं। नवनाथ की इस सोच से कई लोग ये सीख सकते हैं कि चाय बेचना भी आपको हर महीने लाखों कमा के दे सकता है।

येवले टी हाउस के को-फाउंडर नवनाथ येवले ने बताया कि ‘हमने साल 2011 में ये काम शुरू किया था। 4 साल स्टडी करने के बाद हमने चाय की एक फ़ाइनल क्वालिटी तय की। 2 सेंटर से साल का हम 10 से 12 लाख रुपए कमा लेते हैं। एक सेंटर पर एक दिन में 3 से 4 हज़ार चाय बेच लेते हैं। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही तकरीबन 100 सेंटर खोलकर इसे इंटरनेशनल ब्रांड बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने चाय बेचकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोज़गार देने का सोच रखा है। मैं ख़ुश हूं कि हमारा ये काम लगातार बढ़ता ही जा रहा है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button