हार्दिक पंड्या और केएल राहुल किये जा सकते हैं सस्पेंड
नई दिल्ली। एक चर्चित टीवी शो में किए गए कॉमेंट के बाद हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर सख्त ऐक्शन लिया जाना लगभग तय हो गया है। दरअसल, कानूनी सलाह लेने के बाद शुक्रवार को प्रशासनिक कमेंटी (CoA) सदस्य डायना इडुल्जी ने अब अगले ऐक्शन तक दोनों क्रिकेटर्स को सस्पेंड करने की सिफारिश कर दी है। सीओए चीफ विनोद राय ने शुरुआत में दोनों पर 2 मैचों का बैन लगाने की बात कही थी, लेकिन तब इडुल्जी ने कानूनी सलाह के बाद कोई फैसला लेने को कहा था।
अब बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी का उदाहरण देते हुए इडुल्जी ने कहा कि यह जरूरी है कि दोनों खिलाड़ियों को अगले ऐक्शन तक सस्पेंड किया जाए। राहुल जोहरी पर यौन शोषण के आरोप लगने पर भी ऐसा ही किया गया था। इडुल्जी ने आगे लिखा है कि कानूनी सलाह के बाद सामने आई बात को जल्द से जल्द खिलाड़ियों और टीम तक पहुंचा दिया जाना चाहिए।
बता दें कि लीगल फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास ने अपनी सलाह में कहा था कि पंड्या द्वारा किए गए कॉमेंट किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हैं। अपने बयान में फर्म ने आगे लिखा है कि पंड्या का बयान किसी खिलाड़ी के खिलाफ नहीं था। और ना ही वह किसी मैच या फिर सपॉर्ट स्टाफ के खिलाफ बोले थे। सलाह में लिखा है, ‘हमारा मानना है कि मौजूदा मामला आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में नहीं आता और मौजूदा हालात में आचार संहिता की प्रक्रिया को लागू नहीं किया जा सकता।’
बीसीसीआई से जुड़े एक और अधिकारी ने कहा कि दोनों को सस्पेंड करके ही आगे जांच हो सकती है। उन्होंने कहा कि यहां बात सिर्फ आचार संहिता की नहीं है, बल्कि संस्थान को किसी भी बदनामी से बचाने की है। यहां अधिकारी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि बॉल टैंपरिंग के लिए आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक, उनपर एक टेस्ट मैच का बैन लगना था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगाया।