ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया “हरेला पर्व”
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सहगल एवं हेड्मिस्ट्रिस पूजा वर्मा की ओर से सुनहरा सरू (Golden Cyprus) का पौधा लगाकर किया गया।
देहरादून। प्रकृति का सानिध्य हर किसी को पसंद होता है। वहीं सावन में प्रकृति की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। बारिश की फुहारें जहाँ गर्मी से निजात दिलाती हैं, वहीं इसके बाद मिट्टी की खुशबू मन को आनंदित कर देती है। इसी सावन से जुड़े लोक पर्व हरेला को ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल कोठड़ी (मांडूवाला) में दिनांक 17 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सहगल एवं हेड्मिस्ट्रिस पूजा वर्मा की ओर से सुनहरा सरू (Golden Cyprus) का पौधा लगाकर किया गया।
विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने फल, फूल एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। जिसमें नीम, नींबू, गिलोय और अशोक के पौधे लगाए गए।
दिनांक 17 जुलाई को हरेला पर्व का अवकाश होने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 18 जुलाई को शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के नेतृत्व में पौधे रोपण किए।
शिक्षकों ने हरेला पर्व की विशेषताओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और उन्हें पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।