बनारस में प्रधानमंत्री का रोड शो

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज सुबह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से रोड शो शुरू हुआ। रोड शो के लिए तड़के से ही पार्टी कार्यकर्ता बीएचयू के आसपास एकत्रित होने लगे थे। रोड शो जिन जिन मार्गों से गुजरेगा वहां वहां प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां की गयी हैं। रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ भारी भीड़ चल रही है जिससे बनारस में सभी जगह जाम नजर आ रहा है। दूर दूर तक केसरिया रंग की टोपी और कपड़े पहने भाजपा कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं। जहां जहां से रोड शो गुजर रहा है वहां वहां घरों की छतों पर लोग मौजूद हैं और प्रधानमंत्री पर फूल बरसा रहे हैं।
प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन कर रहे हैं और सारा इलाका मोदी-मोदी और भाजपा के समर्थन में लग रहे नारों से गुंजायमान नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री की गाड़ी के पीछे कारों का लंबा काफिल है जिसमें कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं। पहले माना जा रहा था कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी प्रधानमंत्री के साथ रोड शो में मौजूद होंगे लेकिन भाजपा ने शायद रणनीति में बदलाव के तहत सिर्फ मोदी का ही चेहरा आगे रखने का निर्णय किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँचे। उनका हेलिकाप्टर बीएचयू परिसर में ही उतरा जहां भाजपा अध्यक्ष शाह ने उनका स्वागत किया। बाद में प्रधानमंत्री ने पंडित मदन मोहन मालीवय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर रोड शो शुरू किया। प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। प्रधानमंत्री का बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है।
आज दोपहर बाद वाराणसी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी रोड शो होगा।