हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है 69वां गणतंत्र दिवस
देहरादून। समस्त उत्तराखंड में 69वां गंणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी देहरादून में मुख्य समारोह परेड मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यपाल केके पाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे।
इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, पीआरडी, के जवानों सहित एनसीसी, घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। समारोह में पुलिस बैंड की देश भक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।
नैनीताल हाई कोर्ट में देख के 69वें गणतंत्र दिवस पर न्यायधीश लोकपाल सिंह ने झंडा फहराया व लोकतंत्र की रक्षा के लिए शपथ दिलवाई। इस मौके पर न्यायाधीश मनोज तिवारी, रजिस्ट्रार नरेंद्र दत्त,बार के अध्यक्ष सैयद नदीम मून,सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
वहीँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीर्थनगरी और आसपास क्षेत्र में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों सहित विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। गुमानीवाला स्थित देवेंद्र स्वरूप ब्रहमचारी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्थापित उत्तराखंड के 100 फिट सबसे ऊंचे झंडे में ध्वजारोहण किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया। तहसील मुख्यालय में उप जिलाधिकारी हरि गिरि, पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय में सीओ वीरेंद्र रावत, नगर निगम मुख्यालय में सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया।