Breaking NewsUttarakhand

हवन समारोह कर महाराजा अग्रसेन को किया याद

देहरादून। अग्रवाल समाज महासभा देहरादून जिला व नगर इकाई द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर हवन समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आज अग्रवाल समाज महासभा के तत्वाधान में घंटाघर स्थित पंचायती मंदिर में सुबह 9:00 बजे अग्रवाल समाज महासभा के जिला व नगर इकाई ने एकत्रित होकर महाराजा अग्रसेन जी की 5142 वी जयंती पर हवन कर महाराज अग्रसेन जी को याद किया एवं उनके सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग  ने कहा दुर्भाग्य से अग्रपुरुष अग्रसेन जी का जीवन चरित्र, धर्म नीति, सिद्धांतों की पावन कथा सदियों से विलुप्त रही। इसलिए संगठन  की यह छोटी सी कोशिश है, उनका जीवन परिचय समाज के सामने रखने की, श्री गर्ग ने कहा महाराजा अग्रसेन लगभग पांच हजार दो सौ वर्ष बाद भी पूजनीय है, तो इसलिए नहीं कि वे एक प्रतापी राजा थे अपितु इसलिए कि क्षमता, ममता और समता की त्रिविध मूर्ति थे महाराजा अग्रसेन। उनके राज में कोई दु:खी या लाचार नहीं था। वे एक धार्मिक, शांति दूत, प्रजावत्सल, हिंसा विरोधी, बली प्रथा को बंद करवाने वाले सभी जीव मात्र से प्रेम रखने वाले दयालु राजा थे।उन्होंने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र घर घर में पहुंचाने के लिए सभी से निवेदन किया और कहा कि अग्रवाल समाज महासभा का एक नारा

“घर घर में अलख जगायेंगे-महाराजा अग्रसेन जी का चित्र हर घर में लगाएंगे” राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमलाल गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांत को आगे बढ़ाने की बात कही उंहोने कहा  आज के समय में अग्रवाल समाज व्यापार के मामले में भी पिछड़ता  जा रहा है। राष्ट्रीय महामंत्री कृष्णा अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा अग्रवाल समाज महासभा को मजबूत करें और ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को संगठन में जोड़ें। प्रदेश अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा महाराजा  अग्रसेन जो अग्रवाल समाज के प्रेरणा श्रोत्र रहे है उन्ही की आशीर्वाद  से ही आज वैश्य समाज इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच हो चुका है, इस अवसर पर विकास गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी के पद चिन्हों पर चलने की बात कही एवं  एक रुपए एक इट के सिद्धांत को आगे बढ़ाने की बात कही

इस अवसर पर गढ़वाल अध्यक्ष सुमित सिंघल ने अग्रवाल समाज महासभा को मजबूत करने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक अग्रवाल समाज के व्यक्ति को चिन्हित करना होगा ताकि हमें पता चल सके कि समाज में कौन और कहां कहां पर रह रहे है।

महानगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता  ने बताया महाराजा अग्रसेन जी का जन्म सुर्यवंशी भगवान श्रीराम जी की चौतीस वी पीढ़ी में द्वापर के अंतिम काल (याने महाभारत काल) एवं कलयुग के प्रारंभ में अश्विन शुक्ल एकम को हुआ। कालगणना के अनुसार विक्रम संवत आरंभ होने से 3130 वर्ष पूर्व अर्थात ( 3130+ संवत 2073) याने आज से 5203 वर्ष पूर्व हुआ। वे प्रतापनगर के महाराजा वल्लभसेन एवं माता भगवती देवी के ज्येष्ठ पुत्र थे। प्रतापनगर, वर्तमान में राजस्थान एवं हरियाणा राज्य के बीच सरस्वती नदी के किनारे स्थित था।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मित्तल, जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ऋषिकेश नगर अध्यक्ष आदेश कुमार गोयल जिला महामंत्री अनुराग गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button