बेक़ाबू हुई तेज़ रफ़्तार बाइक, दो युवकों ने तोड़ा दम

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बसंत बिहार इलाके में एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिटी कंट्रोल पुलिस को सूचना मिली थी कि बसंत बिहार में शहीद द्वार सेठी मार्केट के पास दो युवक घायल अवस्था में सड़क पर गिरे हुए थे।
पुलिस ने युवकों को दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में जांच की तो सीसीटीवी में दिखा कि युवकों की बाइक एक बिजली के खंभे से टकराई थी। इसके बाद बाइक का हैण्डल टूट गया और दोनों युवक नीचे गिर पड़े। इस दौरान वे बुरी तरह से घायल हो गए थे।
युवकों की पहचान रितेश सिंह बडवाल(18) पुत्र राजेन्द्र सिंह बड़वाल, मूल निवासी छिनका चमोली व हाल निवासी श्रीएनक्लेव12 बी पण्डितवाडी और ऋषव पुत्र रघुवीर कुंवर(19) मूल निवासी, छिनका चमोली, हाल निवासी टीएचडीसी इंजिनियरिंग कॉलेज बी पुरम नई टिहरी के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद पंचायतनामा भरकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।