अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- भारत की एकता और अखंडता का मूल भी हमारी यही सांस्कृतिक विभिन्नताओं में पाए जाने वाली एकरूपता है। अनेकता में एकता का यही भाव देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर हमारे सभी अल्पसंख्यक भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि ये दिन भारतवर्ष की एकता और अखंडता के संरक्षण व संवर्धन हेतु हमारे मौलिक कर्तव्यों को याद करने का दिन है। भारत की एकता और अखंडता का मूल भी हमारी यही सांस्कृतिक विभिन्नताओं में पाए जाने वाली एकरूपता है। अनेकता में एकता का यही भाव देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करता है।
इसके साथ ही जनसेवी अजय सोनकर ने अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अपने संदेश में उन्होंने कहा- विश्व के अलग-अलग देशों में रह रहे सभी प्रवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। प्रवासी भारतीय पूरे विश्व में भारत के सामर्थ्य व क्षमताओं के प्रतीक हैं। वे भारतीय संस्कृति, संस्कारों व मूल्यों के अग्रणी दूत हैं।