आप सभी को मातृदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : अजय सोनकर
उन्होंने कहा कि ‘मां’ शब्द का अर्थ समझने और समझाने के लिए असमर्थ हूं, मां का आंचल है तो पूरी दुनिया आपकी है। मां नहीं तो कुछ भी नहीं।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने “मातृ दिवस” के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को मातृ दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं एवं भारत मां के चरणों में सादर नमन।
उन्होंने कहा कि ‘मां’ शब्द का अर्थ समझने और समझाने के लिए असमर्थ हूं, मां का आंचल है तो पूरी दुनिया आपकी है। मां नहीं तो कुछ भी नहीं।
अजय सोनकर ने कहा- ‘मां’ शब्द अपने आप में ही एक सुकून है, जिसे कहने मात्र से ही सारे दुःख, परेशानियाँ दूर हो जाती हैं। भगवान का दूसरा रूप है ‘मां’। माँ के चरणों में ही चारों तीरथ हैं, माँ से ही जीवन सार्थक है। मांगने पर जहाँ हर मन्नत पूरी होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
उन्होंने कहा कि हर साल मई माह के दूसरे रविवार के दिन मातृ दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2023 में मातृ दिवस आज यानी 14 मई को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश की सभी माताओं को नमन और उनका अभिनंदन इन्हीं के योगदान से समाज को जीवन के संस्कार और विचार प्राप्त हुए हैं। समस्त मातृशक्ति को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।