आप सभी को “अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस” के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : भावना पांडे
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अपनी शांति और सुंदरता के लिए विश्व विख्यात है। यहाँ के पवित्र चारधामों के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को “अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस” के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- समस्त देशवासियों एवं हिमालयी राज्य उत्तराखंड के सभी निवासियों को “अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस” के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आइए, आज के दिन हम सब मिलकर अपने पहाड़ों को स्वच्छ और हरित बनाए रखने का संकल्प लें।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- प्रत्येक वर्ष 11 दिसंबर को विश्वभर में “अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस” मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पहाड़ों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करने के महत्व को बताना है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पहाड़ दुनिया के लगभग आधे जैव विविधता हॉटस्पॉट और सभी प्रमुख जैव विविधता क्षेत्रों के 30 प्रतिशत की मेजबानी करते हैं।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अपनी शांति और सुंदरता के लिए विश्व विख्यात है। यहाँ के पवित्र चारधामों के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। वहीं साल भर यहाँ पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। पहाड़ों की शांति और खूबसूरती सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। किंतु अफ़सोस तब होता है, जब पर्यटक अपनी यात्रा के दौरान पहाड़ों पर जगह-जगह कूड़ा व कचरा फैलाकर चले जाते हैं। पर्यटकों की लापरवाही की वजह से पर्वतों की सुंदरता प्रभावित होती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस” के अवसर पर पहाड़ों को साफ-सुथरा रखने व गंदगी न फैलाने का प्रण लें।