देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने पवित्र सावन मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. वीसी चौहान ने कहा- आप सभी को सावन मास की शिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर भगवान शिव जी की कृपा आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लाए। महादेव की कृपा आप सभी पर बनी रहे, यही कामना है। हर-हर महादेव।
समाजसेवी डॉ. वीसी चौहान ने कहा- आज, शुक्रवार 2 अगस्त को पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि मनाई जा रही है, हिन्दू धर्म में शिवरात्रि का खास महत्व है। इस दिन भगवान शिव शंकर जी का पूजन करने से पूरे सावन की पूजा का फल प्राप्त होता है।
उजपा अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि भोले बाबा की महिमा अपरम्पार है, वे सदा अपने भक्तों का उद्धार करते हैं। शिव जी की दया आप सभी पर सदैव बनी रहे और महादेव के आशीर्वाद से आपका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे, यही प्रार्थना है।