समस्त देशवासियों को दुर्गाष्टमी (महाष्टमी) के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- महागौरी केवल सौंदर्य और शांति की प्रतीक नहीं हैं, बल्कि वे सभी पापों का नाश करने वाली और मोक्ष प्रदान करने वाली देवी हैं। उनकी पूजा से भक्तों के जन्मों-जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने आदिशक्ति माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप माँ महागौरी के पूजन दिवस दुर्गाष्टमी (महाष्टमी) के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आदिशक्ति माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप माँ महागौरी के पूजन दिवस दुर्गाष्टमी (महाष्टमी) के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। चैत्रनवरात्रि के अष्टम दिन माँ महागौरी की कृपा आप सभी पर बनी रहे, यही कामना है। आदिशक्ति माँ दुर्गा की अष्टम स्वरूप, वैभव, सुख एवं समृद्धि की प्रदात्री माँ महागौरी अपनी ममतामयी कृपा से हम सभी को आच्छादित करें।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- नवरात्रि के आठवें दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। ‘महा’ का अर्थ है महान और ‘गौरी’ का अर्थ है गौर वर्ण वाली अर्थात अत्यंत उज्ज्वल और श्वेत रूप वाली देवी। देवी महागौरी का स्वरूप पूर्ण रूप से शांत, सौम्य, करुणामयी और दिव्य है। उनका रंग शंख, चंद्रमा और कुंद के फूल के समान श्वेत है। वे श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, इसलिए उन्हें श्वेताम्बरधरा भी कहा जाता है।
उन्होंने कहा- महागौरी केवल सौंदर्य और शांति की प्रतीक नहीं हैं, बल्कि वे सभी पापों का नाश करने वाली और मोक्ष प्रदान करने वाली देवी हैं। उनकी पूजा से भक्तों के जन्मों-जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। वे अमोघ फलदायिनी हैं, अर्थात उनकी भक्ति कभी निष्फल नहीं जाती। माँ की कृपा से सभी के संकट दूर हों एवं जीवन मंगलमय हो, यही प्रार्थना है।