माँ कूष्मांडा एवं स्कंदमाता के पूजन दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ: वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि चैत्र नवरात्र की पञ्चमी तिथि पर माँ जगदम्बा के स्कंदमाता स्वरूप की उपासना की जाती है। माँ का यह स्वरूप सृजन के साथ करुणा, प्रेम, वात्सल्य तथा रक्षा का प्रतीक है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ व पंचम दिवस पर आदिशक्ति माँ दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप माँ कूष्मांडा एवं माँ जगदम्बा के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की उपासना के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- माँ दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप, माँ कूष्मांडा एवं माँ जगदम्बा के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की उपासना व पूजन दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। सिद्धियों और निधियों की प्रदात्री, शक्ति स्वरूपा माँ भगवती के चतुर्थ स्वरूप माँ कूष्माण्डा एवं पंचम स्वरूप स्कंदमाता से प्रार्थना है कि सभी भक्तों तथा देश वासियों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि चैत्र नवरात्रि की पञ्चमी तिथि पर माँ जगदम्बा के स्कंदमाता स्वरूप की उपासना की जाती है। माँ का यह स्वरूप सृजन के साथ करुणा, प्रेम, वात्सल्य तथा रक्षा का प्रतीक है। आदिशक्ति माँ दुर्गा के पंचम स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा-अर्चना से उन्नति एवं प्रगति के मार्ग प्रशस्त होते हैं।
उन्होंने कहा- जगज्जननी से प्रार्थना है कि आपका आशीर्वाद सकल संसार पर बना रहे, सभी का कल्याण हो। सांसारिक जीवों में नवचेतना का निर्माण करने वाली आदिशक्ति माँ भगवती की पंचम स्वरूपा स्कंदमाता जी से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।