‘अहोई अष्टमी व्रत’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने अहोई अष्टमी व्रत का जिक्र करते हुए कहा कि अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन किया जाता है। पुत्रवती महिलाओं के लिए यह व्रत अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू ने ‘अहोई अष्टमी व्रत’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- संतान की लम्बी आयु के लिए माताओं द्वारा रखे जाने वाले व्रत पर्व अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने अहोई अष्टमी व्रत का जिक्र करते हुए कहा कि अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन किया जाता है। पुत्रवती महिलाओं के लिए यह व्रत अत्यन्त महत्वपूर्ण है। माताएँ अहोई अष्टमी के व्रत में दिन भर उपवास रखती हैं और सायंकाल तारे दिखाई देने के समय होई का पूजन किया जाता है। तारों को करवा से अर्घ्य भी दिया जाता है।