समस्त देशवासियों को ‘अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने 'अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस' का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को 'अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस' मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे बेटियों के महत्व को समझाना है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ’अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बेटियां हमारी संस्कृति और विरासत की ध्वजवाहक हैं। आइये, हम सृष्टि के सर्वोत्तम उपहार बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को मिटाते हुए उनके उत्थान व कल्याण का संकल्प लें।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे बेटियों के महत्व को समझाना है। ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
उन्होंने कहा कि यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लिंग-आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है। जिसका सामना दुनिया भर में लड़कियां करती हैं, जिसमें बाल विवाह, उनके प्रति भेदभाव और हिंसा शामिल है। यह दिन पूरी दुनिया में लड़कियों के महत्व, शक्ति और क्षमता को दर्शाता है। इसके साथ ही बालिकाओं की आवश्यकताओं और उनके सामने आने वाली समस्याओं पर भी प्रकाश डालता है।