समस्त देशवासियों को महावीर जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
अजय सोनकर ने कहा कि जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर हैं, जिनका जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुआ था। इस वर्ष 4 अप्रैल को महावीर स्वामी की जयंती मनाई जा रही है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को महावीर जयंती के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को भगवान महावीर जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान महावीर जी का जीवन-दर्शन सभी के लिए प्रेरणादायी है।
अजय सोनकर ने कहा कि जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर हैं, जिनका जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुआ था। इस वर्ष 4 अप्रैल को महावीर स्वामी की जयंती मनाई जा रही है। महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे प्रमुख पर्व है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान महावीर ने 12 वर्ष कठोर तप किया था, जिससे उन्होंने अपनी सभी इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली थी। बाद में उन्होंने दिगंबर स्वरूप को स्वीकार कर लिया।
उन्होंने कहा कि महावीर स्वामी निर्वस्त्र रहकर मौन साधना करते थे। जैन धर्म के अनुयायियों के लिए महावीर जयंती महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे वह धूमधाम से मनाते हैं। इस मौके पर जैन मंदिरों में उत्सव होता है। मंदिर को फूलों से सजाया जाता है और शोभायात्रा निकाली जाती हैं। भगवान महावीर जी सभी का कल्याण करें यही प्रार्थना है।