Breaking NewsHIMACHAL PRADESHNational

Himachal Pradesh में भारी बारिश ने मचाई तबाही, Kullu में फटा बादल

Himachal के कुल्लू के अखाड़ा बाजार में सुबह के वक्त भारी बारिश के बाद लोगों के घरों और होटलों में पानी घुस गया। Sarvari नाले में बाढ़ की वजह से कई गाड़ियां मलबे में दब गई। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों लैंडस्लाइड से काफी नुकसान हुआ।

Himachal Pardesh में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर बन गया है। हिमाचल में पिछले 3 दिन से ज़ारी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। Lahaul Spiti, Chamba, Kinnaor जिलों में भारी बर्फबारी से सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में घरों में घुसा पानी भयावह हो गया है। कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। पंडोह डैम लबालब भर कर खतरे की घंटी बजा रहा है।

Himachal के छोटा भंगाल, कुल्लू में फटा बादल

कुल्लू के पहनाला में बादल फटने के बाद एक दर्जन गाड़ियां नाले के बहाव में बहने लगीं। Himachal प्रदेश में बारिश से जगह-जगह तबाही हो रही है। कांगड़ा के छोटा भंगाल और कुल्लू के पहनाला खड्ड में बादल फटने से तबाही हुई है। भंगाल में दो किसानों की जमीन को नुकसान हुआ है। भरमौर और किन्नौर में दो जगह ग्लेशियर फिसलने की घटनाएं पेश आई।

घरों में घुसा पानी, मलबे में दबी गाड़ियां

Himachal के कुल्लू के अखाड़ा बाजार में सुबह के वक्त भारी बारिश के बाद लोगों के घरों और होटलों में पानी घुस गया। Sarvari नाले में बाढ़ की वजह से कई गाड़ियां मलबे में दब गई। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों लैंडस्लाइड से काफी नुकसान हुआ। भारी बारिश के बाद मंडी में पंडोह डैम का जलाशय पानी से भर गया है। इसे देखते हुए पंडोह डैम के गेट को खोल दिया गया है। डीसी मंडी Apoorva Devgan ने पंडोह डैम से नीचे ब्यास नदी के किनारे नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है।

Advertisements
Ad 13

लैंडस्लाईड से पलटी प्राइवेट बस

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर आज सुबह लैंडस्लाइड की चपेट में प्राइवेट बस आ गई। पहाड़ी गिरने के बाद बस पलट गई और सड़क किनारे लगी दीवार पर जाकर रुकी। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों का नगवांई अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6.50 बजे मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस जब बनाला के पास पहुंची, तो यहां पहाड़ी से अचानक लैंडस्लाइड हो गया। इसमें ड्राइवर जसवंत सिंह, कंडक्टर अंकुश और दो अन्य यात्री घायल हो गए। दीवार से बस नीचे गिरती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। लैंडस्लाइड के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद यातायात के लिए बंद हो गया। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सुबह के वक्त यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Himachal NH 5 और Chamba-Holi सड़क भी बंद

Himachal प्रदेश में बीते तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मगर बीती रात से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश जारी है। इससे कई नाले उफान पर आ गए है। लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद हो गई है। शिमला से किन्नौर जिला को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 5 भी निगुलसरी के पास लैंडस्लाइड के बाद बंद हो गया है। होली-चंबा सड़क पर भी भारी भूस्खलन हुआ है। इससे यह सड़क गरोला के पास बंद हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button