उत्तराखंड के इन चार जनपदों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए राज्य के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यदि मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश के चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। चार अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की उम्मीद है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र निर्देशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। राजधानी में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और तीव्र बौछारों के साथ भारी बारिश हो सकती है। बहरहाल सभी इलाकों में लोगों को एहतियात बरतने के संकेत दिये गए हैं।