दिल्ली और यूपी समेत देश के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
नई दिल्ली। देशभर में गर्मी का प्रकोप जारी है लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने ये जानकारी दी है कि बहुत जल्द देश के कई राज्यों को भीषण गर्मी से निजात मिल सकती है क्योंकि यहां बारिश होने की संभावना है।
IMD के सीनियर वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ‘दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत देश के कई राज्यों से हीटवेव खत्म हो गई है। हालांकि पश्चिम में अभी गर्मी है। इस दौरान तापमान अगले 6-7 दिनों तक नहीं बढ़ेगा। उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट है और भारी बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली में 3 मई को बारिश हो सकती है।’
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों का मौसम (Weather Update) बदला नजर आ रहा है और ये उम्मीद जताई गई है कि लखनऊ में मंगलवार और बुधवार को बादल आ सकते हैं। इसके अलावा अगले 4 दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी तेज हवाएं चल सकती हैं।
हालांकि अभी पश्चिमी राजस्थान और विदर्भ में लोगों को गर्मी से राहत पाने में समय लगेगा। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।