उत्तराखंड के इन पांच जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यदि मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन राज्य के 5 जनपदों में भारी बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक वैसे तो सप्ताहभर पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन 21 और 22 जुलाई को केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्गों पर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इससे भू-स्खलन का भी खतरा है। लिहाजा, सभी चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वह मौसम के बुलेटिन और स्थानीय प्रशासन से सूचना के आधार पर ही सफर करें। पर्वतीय इलाकों में 25 जुलाई तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन को छोड़कर बाकी दिनों में सामान्य बारिश का ही अनुमान है। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे। पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई।
वहीं, राजधानी में भी दिनभर बादल छाए रहे। कुछेक क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून में सोमवार को हल्की बारिश के बीच तापमान में गिरावट आ सकती है।