Breaking NewsNational

यहाँ नदियो में बहती नज़र आईं लाशें, प्रशासन करवा रहा है अंतिम संस्कार

बक्सर/हमीरपुर। बिहार के बक्सर से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां गंगा नदी में लाशें बहती दिखाई दी हैं। हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शव को जलाकर उसकी अस्थियां, उसकी राख गंगा में विसर्जित की जाती है। लेकिन, लगता है कि कोरोना के कहर ने सभी रीति-रिवाजों, सभी परम्पराओं को बदल दिया है।

कोरोना के संक्रमण का ऐसा खौफ है कि मजबूर होकर मरने वालों के परिजन चाहते हैं कि किसी तरह जल्द से जल्द शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाए। लेकिन, श्मशान घाटों में जगह नहीं है, शव जलाने के लिए लकड़ियां नहीं हैं, नतीजा यह है कि मृतकों के परिजन पैक्ड डेडबॉडी को ही गंगा में प्रवाहित कर दे रहे हैं।

Advertisements
Ad 13

अब बक्सर का प्रशासन इन डेडबॉडीज को गंगा से निकालकर इनका अंतिम संस्कार करवा रहा है। बिहार के अफसरों द्वारा लाशें के यूपी से बहकर आने की बात के सबूत यूपी के गाजीपुर से मिले। गाजीपुर के गंगा घाट पर भी कई शव दिखाई दिए, जब आसपास के इलाके में बदबू फैली तो लोग इकट्ठा हुए और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई।

अब यह लाशें क्या कोरोना संक्रमितों की हैं? यह शव कहां से बहकर आए? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल पर जांच शुरू हो चुकी है। डीएम का कहना है कि जांच टीम बना दी गई है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही फैक्ट पता चल सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button