Breaking NewsUttarakhand

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत

देहरादून। रविवार सुबह एक मकान की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा एक मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया, जिसे मकान स्वामी द्वारा तत्काल उपचार के लिए जोगीवाला स्थित कैलाश हॉस्पिटल लाया गया जहाँ परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला स्थित दिल्ली फार्म हाउस कॉलोनी में लक्ष्मण सिंह कंडारी के मकान की ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है। रोज की ही तरह वहां काम करने वाले मजदूर रविवार सुबह को भी काम पर पहुंचे थे।

बताते चलें कि लक्ष्मण सिंह कंडारी के मकान की ऊपरी मंजिल से बिल्कुल सटकर बिजली की हाईटेंशन लाइन गुज़र रही है। इसी बीच वहां काम कर रहा एक मजदूर प्रवीन कुमार बांस की लकड़ी उठाते हुए बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बांस बारीश की वजह से गिला था जिस कारण तारों के संपर्क में आने पर उसमें करंट दौड़ पड़ा और मजदूर उस करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया।

आनन-फानन में मकान स्वामी द्वारा उसे उपचार के लिए जोगीवाला स्थित कैलाश हॉस्पिटल लाया गया जहाँ परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान प्रवीन कुमार, उम्र 40 वर्ष निवासी हर्रावाला के रूप में की।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी में रखवा दिया। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जायेगा। इससे पूर्व सूचना पाकर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुँच गए थे, जिनके द्वारा पुलिस व जिलाधिकारी से मृतक का पोस्टमार्टम ना कराए जाने की माँग भी की गई जिसे खारिज़ कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button