हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान
नई दिल्ली/शिमला। इस साल के अंत में होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए.के.ज्योति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी के साथ हिमाचल विधानसभा चुनाव का एलान भी हो गया है। हिमाचल में 68 विधानसभा सीट हैं।
आज से हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। 16 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा। एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान नौ नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 18 नवंबर को आएंगे। हालांकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान नहीं होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए.के.ज्योति ने बताया कि चुनाव के दौरान फोटो वोटर आईडी का इस्तेमाल होगा।
सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। सभी पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा। हिमाचल प्रदेश में 7521 मतदान केंद्र होंगे। सभी केंद्रों एवं चुनावी रैलियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। हर उम्मीदवार के लिए हलफनामें में सभी कॉलन भरना जरूरी होगा। साथ ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार में 28 लाख रूपये खर्च कर सकेगा।