ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में हुआ हिंदी दिवस प्रतियोगिता का आयोजन
हिंदी भाषा विदेश में भी भारत को एक अलग पहचान देती है और देश में विभिन्न भाषा बोलने वाले हम भारतीयों को एकरूपता के धागे में पिरोती होती है अतः हमें हिंदी बोलने में गर्व होना चाहिए।
देहरादून। देशभर में हर साल १४ सितंबर का दिन हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन पूरे भारतवर्ष को जोड़ने वाली भाषा हिंदी पर गर्व करने का दिन है, आज हिंदी को पूरे विश्व में बेहद सम्मान दिया जाता है। यह दिन हिंदी के सम्मान और उसे बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। हिंदी दिवस के दिन स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
ल्यूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कविता वाचन, कहानी वाचन तथा भाषण जैसी प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान शिक्षिका एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी शिक्षिका उषा चौहान की द्वारा किया गया। उन्होंने अपने भाषण के द्वारा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी को हिंदी के महत्व से अवगत कराया। इसके बाद नन्हे -मुन्ने छात्रों ने अपनी कविता वाचन की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसमें UKG की छात्रा इशिता थापा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कहानी वचन में कक्षा ५ की छात्रा परिधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता शुरू की गई जिसमें 8 के छात्र अभिजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा 10 की छात्रा सिमरन ने भी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने से छात्रों को हिंदी भाषा के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे वह अपनी भावनाओं एवं विचारों को हिंदी में व्यक्त करना सीख सके एवं हिंदी के प्रति उनके मन में एक सम्मान की भावना रहे। हिंदी भाषा विदेश में भी भारत को एक अलग पहचान देती है और देश में विभिन्न भाषा बोलने वाले हम भारतीयों को एकरूपता के धागे में पिरोती होती है अतः हमें हिंदी बोलने में गर्व होना चाहिए।