Ajab-GajabUttarakhand

‘हॉटसीट सहसपुर’ से चुनाव लड़ सकते हैं ‘हरदा’!

देहरादून। आगामी वर्ष 2017 में उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इन दिनों राजनीतिक पार्टियों के बीच टिकटों के बटवारे और सही प्रत्याशियों को चुनकर मैदान में उतारने पर मंथन चल रहा है। वहीं कई दावेदारों द्वारा अपनी साफ—सुथरी और मजबूत छवि पेश करते हुए राजनीतिक दलों के आलाकमान के सामने दावेदारी की जा रही है। टिकटों के साथ ही राज्य की सभी विधानसभा सीटों को लेकर भी राजनीतिक दलों द्वारा तेजी से समीक्षा की जा रही है, जिनमे कुछ सीटें हॉटसीट बनकर उभरी हैं। ऐसी ही सीटों में से एक है सहसपुर विधानसभा सीट जो इन दिनों पूरी तरह से हॉट बनी हुई है।

यदि सहसपुर सीट की ही बात करें तो राजधानी देहरादून में होने की वजह से इस सीट का महत्व काफी बढ़ जाता है। यहां से अलग—अलग दलों के कुछ खास पहचान रखने वाले राजनेता अपना—अपना भाग्य आजमाने की कवायद में जुटे हुए हैं। उन्हें इंतजार है तो बस आलाकमान से मिलने वाली हरी झण्डी का। जहां भारतीय जनता पार्टी से लक्ष्मी अग्रवाल और मौजूदा विधायक सहदेव सिंह पुंडीर जैसे चेहरे सहसपुर से टिकटों की मांग कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के शंकर चन्द रमोला, आर्येन्द्र शर्मा और गुलजार अहमद आदि छुटभईये राजनेता इस सीट से टिकट मिलने की बाट जोह रहे हैं। किन्तु हम आपको बता दें कि इन सभी की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

harda

यदि सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के बड़े नेता और राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री हरीश रावत ‘हरदा’ स्वयं सहसपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं। यदि राजनीतिक जानकाराें की मानें तो सहसपुर क्षेत्र में भारी संख्या में दलित और मुस्लिम वोटर निवास करते हैं। इन दोनों ही वोट बैंक के बीच हरीश रावत काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। हरीश रावत के प्रति कमोबेश यही चाहत हरिद्वार के वोटरों के बीच भी झलकती है, किन्तु हरिद्वार क्षेत्र से बागी हुए कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और मदन कौशिक जैसे दिग्गज यहां उन्हें टक्कर देकर उनका समीकरण भी बिगाड़ सकते हैं। इसलिए हरीश रावत द्वारा सहसपुर जैसी सुरक्षित और हॉट सीट को पसंद किया जा रहा है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस हफ्ते अंबिका सोनी और इसी माह के अंत तक राहुल गांधी उत्तराखण्ड के दौरे पर आ सकते हैं। उनका ये दौरा राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर ही फोकस रहेगा और इसी दौरान टिकटों के बटवारे पर भी मंथन किया जायेगा। सूत्र बताते हैं कि अंबिका सोनी व राहुल के सामने दावेदारों और उनकी छवि पर गौर किया जा सकता है। इसबार कांग्रेस में सोशल मीडिया के बीच लोकप्रिय नेताओं की भी अलग से एक लिस्ट तैयार की गई है जिसकी समीक्षा कर टिकटों के बटवारे पर हाईकमान गौर कर सकता है।

homekanpurnewsphotoe29d711_thumbrahul-gandhi-met-harish-rawat

यदि सोशल मीडिया की ही बात करें तो हरीश रावत को इन दिनों सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। फेसबुक, ट्विटर व्हट्सएप ग्रुप्स और न्यूज पोर्टल्स हरीश रावत की तारीफों से भरे पड़े हैं। इस सभी प्लेटफार्म में लोगों द्वारा हरीश रावत से सहसपुर सीट से चुनाव लड़ने की मांग की जा रही है। एक विशलेषण के अनुसार यदि हरीश रावत सहसपुर क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरते हैं तो वे आसानी से इस सीट पर विजयी पताका फहरा सकते हैं और यदि ऐसा होता है तो इस सीट पर पहले से तैयारी कर रहे दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर जायेगा। ऐसे दावेदारों को हरदा कैसे संतुष्ट करेंगे ये तो वे ही जाने बहरहाल इस हॉटसीट पर उम्मीदवारों के चयन का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button