हम सबकी राय ले रहे हैं, जल्द सामने होंगे नए सीएम: राहुल
नई दिल्ली। राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी के भीतर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का दौर जारी है। पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम इस मसले पर अलग-अलग लोगों से पार्टी के भीतर राय ले रहे हैं। साथ ही पार्टी के तमाम विधायकों और कार्यकर्ताओ से भी उनकी राय ले रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि आप जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को देखेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट तो मध्य प्रदेश में कमलनाथ और सचिन पायलट के बीच अगले मुख्यमंत्री के पद के लिए दौड़ जारी है। ये चारों नाम प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं।
सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ने दिग्गज नेता अशोक गहलोत और कमलनाथ के साथ मिलकर प्रदेश में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में माना जा रहा था कि दोनों ही ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे हैं।
ये चारो नेता गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचे जहां राहुल गांधी से इन नेताओं की मुलाकात हुई। इसके बाद दोपहर को सचिन पायलट और अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना होने जा रहे थे किन्तु उन्हें हाईकमान द्वारा दिल्ली में ही रोक दिया गया। अब उम्मीद की जा रही है कि शाम तक राहुल गांधी इस बात पर अंतिम मुहर लगाएंगे कि प्रदेश की कमान किसे सौंपी जानी है। दोनों ही राज्यों की स्टेट यूनिट ने अपना मत देने के बाद इस बात का अंतिम फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया है कि वह किसे प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हैं।