हाथरस की घटना को लेकर देशभर में उबाल, देहरादून में ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च
देहरादून। यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई सामुहिक दुष्कर्म की वारदात से पूरे देश में उबाल है। गैंगरेप की शिकार पीड़िता की मौत के बाद गुस्साए लोगों के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन देहरादून, उत्तराखंड की टीम के द्वारा शाम 5:30 बजे कैंडल मार्च निकाल कर मृतका को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा अपील की गई कि सरकार जल्द से जल्द बलात्कारियों के खिलाफ कठोर कानून लाए जिससे कि समाज में एक बड़ा संदेश जाए। इसके साथ ही सभी बलात्कार के केसों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो। सभी बलात्कार के पीड़ितों को सरकार अच्छे अस्पतालों में मुफ्त इलाज मुहैया कराएं। वहीं उत्तराखंड में बलात्कारियों और औरतों के प्रति हिंसा के खिलाफ कड़ा कानून जल्द से जल्द बनाया जाए। इसके लिए ह्यूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मानव अधिकार आयोग व मुख्यमंत्री से भी अपील की है।
इस विरोध के दौरान मुख्य रूप से सचिन कुमार बालियान, डॉ. इकबाल सिद्दीकी, सैयद मोहम्मद सईद, मानसी शर्मा, हिना खान, रुबीना प्रवीन, रानू राजपूत, मनववर राव, राहुल राजपूत, कौसर हसीन आदि मौजूद थे।