Breaking NewsNational
हैदराबाद में शुरू हुई अन्नपूर्णा मोबाइल कैंटीन, जरूरतमंदों की मिटाएगी भूख
हैदराबाद। पांच रुपए में अन्नपूर्णा भोजन योजना की शुरुआत करने वाले शहर हैदराबाद में मंगलवार को अन्नपूर्णा मोबाइल कैंटीन की शुरुआत हुई। सुविधा ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने शुरू की। मकसद- बुजुर्गों और दिव्यांगों को उनके स्थान तक गर्म खाना पहुंचाना है।
हरेकृष्णा मूवमेंट चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से शुरू अन्नपूर्णा मोबाइल कैंटीन के रूप में 5 वाहन शहरभर में लोगों की भूख मिटाने का काम करेंगे। मोबाइल कैंटीन में खाना हॉट केस में रखा जाता है।
1200 लोगों तक खाना पहुंचाने का लक्ष्य
शुरुआत में वाहन से 50 लोगों तक गर्म खाना पहुंचाया जाएगा। बाद में इसे बढ़ाकर 1200 तक कर दिया जाएगा। 6 साल पहले शुरू हुई अन्नपूर्णा कैंटीन के वर्तमान में 150 सेंटर हैं, जो रोजाना 35 हजार लोगों को खाना उपलब्ध कराते हैं।