Breaking NewsUttarakhand

गरीबों की पीड़ा और तकलीफों को अपना समझती हूँ: भावना पांडे

देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे गरीब, पीड़ित एवँ जरूरतमंद लोगों की मदद को सदैव तत्पर रहती हैं। उत्तराखंड की जनता उन्हें गरीबों की मसीहा के तौर पर भी पहचानती है।

उनके इस परोपकारी स्वभाव के बारे में पूछे जाने पर भावना पांडे कहती हैं कि उनका जन्म भी एक सामान्य परिवार में हुआ था। उन्होंने भी गरीबी को करीब से देखा है व आर्थिक तंग हालातों को झेला है। इसलिए वे गरीबों की पीड़ा और तकलीफों को अपना समझती हैं।

भावना पांडे के अनुसार जब भी वे किसी जरूरतमंद, असहाय और लाचार व्यक्ति को देखती हैं तो उन्हें अपने बीते हुए गरीबी के दिन याद आ जाते हैं एवँ उनका हृदय भीतर से पसीज जाता है। जिसके बाद वे पीड़ित की मदद किये बगैर नहीं रह पातीं।

अपने इसी परोपकारी व्यवहार के चलते हाल ही में समाजसेवी भावना पांडे ने देहरादून स्थित गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियों का दौरा किया एवँ वहाँ के निवासियों के बीच जाकर उनका हालचाल व दुःख-दर्द जाना। पीड़ितों की तकलीफों से रूबरू हो भावना पांडे ने उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही।

भावना पांडे कहती हैं कि वे आम जनता की तकलीफों के मद्देनजर ही जनसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हुईं थीं किन्तु इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि महज सामान्य जनसेवी के तौर पर वे खुलकर समाज की सेवा नहीं कर पा रही हैं। कहीं न कहीं प्रशासनिक सिस्टम और सरकारें उनके आड़े आ जाती हैं। इसलिए उन्होंने अब राजनीति में कदम रखने का मन बनाया है।

IMG-20210921-WA0007

इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए अब उन्होंने “जनता कैबिनेट पार्टी” (जेसीपी) का गठन किया है। जिसका पंजीकरण भी आ चुका है। भावना पांडे कहती हैं कि वे एवँ उनकी पूरी टीम उत्तराखंड में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। उनकी पार्टी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने जा रही है। उन्होंने आशा जतायी कि राज्य की जनता का आशीर्वाद व प्यार उन्हें प्राप्त होगा और उनकी पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button