देहरादून। उत्तराखंड में सत्ता में रही भाजपा और कांग्रेस की सरकारों से प्रदेश की जनता अब परेशान हो चुकी है। राज्य के युवाओं, किसानों, महिलाओं और विशेषतौर से आम लोगों को ध्यान में रखते हुए व उनके हित के लिए ही उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) का गठन किया गया है। ये कहना है यूजेपी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान का।
डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि राज्य की जनता को अब भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों को छोड़ एक अन्य विकल्प की तलाश है, जनता की इसी माँग को लेकर एवँ जनहित के मद्देनजर ही उत्तराखंड जनता पार्टी अस्तित्व में आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने आजतक प्रदेश की जनता को सिर्फ छलने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि आज तमाम बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में सड़कों पर ठोकरें खाने व आन्दोलन करने को विवश हैं। वहीं किसानों और महिलाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है किंतु सरकार इनकी सुध लेना मुनासिब नहीं समझती।
डॉ. वीसी चौहान कहा कि राज्य की आम जनता के दुःख-दर्द व पीड़ा को दूर करने के लिए ही वे उत्तराखंड जनता पार्टी लेकर आये हैं। उन्होंने कहा कि वे राजनीति करने नहीं बल्कि उत्तराखंड को बचाने आये हैं और इतिहास बनाने आये हैं। उन्होंने उजपा की तैयारियों को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उनकी पार्टी को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह दिया गया है, वे इस हेलीकॉप्टर से ही विरोधियों को बाहर का रास्ता दिखायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस अवधारणा को लेकर उत्तराखंड राज्य की मांग की गई थी वो सपनों का उत्तराखंड हमें आजतक नहीं मिल पाया। उत्तराखंड से भारी संख्या में पलायन हो रहा है, पहाड़ों व मैदानों के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का आज भी अभाव है और जनता की हालत दयनीय बनी हुई है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य को लेकर ही वे सियासी मैदान में उतरे हैं।
डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता बीजेपी और कांग्रेस को नकार कर उजपा को ही चुनेगी और प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री उजपा का ही होगा। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी राज्य में तीसरा नहीं बल्कि पहला विकल्प बनकर उभरेगी, जो आम जनता के लिए विशेष रूप से कार्य करेगी। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की नीतियों पर अपने ही अंदाज़ में कटाक्ष करते हुए इन नीतियों को जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का पढ़ा-लिखा युवा रोजगार मांग रहा है किंतु सरकार उसे लॉलीपॉप थमा रही है। हालात ये हैं कि सरकारी नौकरियों की भर्ती परिक्षाओं में भी धांधली हो रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के बेरोजगार युवा ही भाजपा को सबक सिखाएंगे।