आईसीएफआरई के महानिदेशक बने अरुण सिंह रावत
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत को भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् (आईसीएफआरई) का नया महानिदेशक बनाया गया है। पूर्व महानिदेशक डॉ. एससी गैरोला के अपने मूल कैडर महाराष्ट्र चले जाने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नवनियुक्त महानिदेशक अरुण सिंह रावत 1986 बैच के झारखंड कैडर के भारतीय वन सेवा अधिकारी हैं। वर्तमान में वह वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक पद पर तैनात हैं। महानिदेशक रावत भौतिक विज्ञान और वानिकी में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने मानव संसाधन प्रबंध विकास एवं संचालन अनुसंधान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।
इसके अलावा कानून में भी स्नातक की डिग्री हासिल की है। महानिदेशक रावत झारखंड में पीसीसीएफ कैडर के अधिकारी हैं और उन्होंने झारखंड में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। महानिदेशक रावत देश के कई राज्यों के अलावा कई देशों में वानिकी पर व्याख्यान दे चुके हैं।