Breaking NewsHealthNational

यदि आपके बच्चे में भी नज़र आ रहे हैं ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, पढ़िए पूरी जानकारी

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में पूरी दुनिया में दहशत का माहौल फैला हुआ है। दुनिया के अलावा भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा अधिक देखा जा रहा है। क्योंकि इस वेरिएंट से युवा ही नहीं बल्कि कम उम्र के बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। देश में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। लेकिन अब भी सतर्क रहने की जरूरत है।

डॉक्टरों के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले काफी हल्के जरूर है लेकिन चिंताजनक बात ये है कि ये बच्चों को अपना शिकार ज्यादा बना रहा है। जानिए ओमिक्रॉन के लक्षण और यह कितने दिनों में आते हैं नजर।

ओमिक्रॉन के लक्षण कितने दिनों में आ रहे हैं नजर

डॉक्टरों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के फैलने का खतरा बहुत ही ज्यादा है। अगर कोई शख्स कोरोना से संक्रमित हो जाता है उसके अंदर लक्षण दिखने में 5-6 दिन लग जाते हैं। वहीं कई बार यह अवधि 14 दिन तक हो जाती हैं। हालांकि कुछ मरीजों में इसके लक्षण तुरंत या फिर 2 दिन बाद नजर आने लगते हैं।

बच्चों में ओमिक्रॉन के लक्षण

  1. सांस लेने वाले मार्ग में इंफेक्शन
  2. गले में दर्द
  3. नाक बहना
  4. शरीर में दर्द
  5. सूखी खांसी
  6. बुखार

कोरोना के नए वेरिएंट से कैसे बचाएं बच्चों को?

कोरोना के वेरिएंट से बच्चों को शिकार होने से बचाने के लिए सतर्कता काफी जरूरी है। बच्चों को घर पर ही रहने दें। घर के लोग भी  ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। बाहर निकलते ही मास्क जरूर पहनें। इसके साथ ही सैनिटाइजर साथ में रखें। घर आकर हाथों को अच्छे से साफ करके मास्क को धो लें या फिर डस्टबिन में फेंक दें। इसके साथ ही बच्चों को हाइजीन से संबंधी बातें जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button