गाज़ियाबाद में अवैध हथियार बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़, पढ़िए पूरी खबर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की। शहर में अवैध तरीके से बन रहे हथियार कारखाने का भंडाफोड़ कर वहां से भारी मात्रा में पिस्तौल बरामद किए गए हैं। पुलिस की एक स्पेशल टीम द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी कि अवैध हथियार कारखाने में पूरी तरह से निर्मित 20 और अर्धनिर्मित 16 देसी पिस्तौल बरामद किए गए। जिले के विशेष अभियान दल (एसओजी) और जिले की भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस कारखाने का भंडाफोड़ किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि माचरी चौक को पट्टी गांव से जोड़ने वाली सड़क पर अर्धनिर्मित इमारत में यह अवैध इकाई स्थापित की गई थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि छापेमारी शुक्रवार-शनिवार की रात लगभग 2 बजे एक गुप्त सूचना पर की गई थी और परिसर से सुभाष खतीक नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि इससे जुड़े अन्य लोगों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
गाजियाबाद पुलिस का वीडियो देखें-
थाना भोजपुर पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की एसओजी टीम द्वारा हथियारो के जखीरा सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे तमंचे (20 अदद देशी तमंचे 315 बोर व 16 अधबने तमंचे) व तमंचे बनाने के उपकरण( फैक्ट्री) बरामद करने के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की वीडियो बाइट@ani https://t.co/lUmFCZ0yWn pic.twitter.com/zZnJ5M668S
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) January 1, 2022
बता दें, उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर अलग-अलग विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। हालही में यूपी पुलिस ने एक कबाड़ी के ठिकानों पर छापेमारी की जहां पर चोरी की गई गाड़ियों को काटकर खपाने का काम किया जाता था। पुलिस को उस कबाड़ी के खिलाफ कई बार शिकायतें मिल चुकी थीं। वहां से करोड़ों की संपत्ति भी जब्त की गई।