Breaking NewsUttarakhand

पुलिस के भेष में कर रहे थे अवैध वसूली, ऐसे हुए गिरफ्तार

रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ खुद को देहरादून एसटीएफ में तैनात बताकर लोगों से वसूली करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी देहरादून के रहने वाले हैं।

सिविल लाइंस कोतवाली में कार्यवाहक एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सिरचंदी में देहरादून नंबर की सफेद कार में तीन लोगों के घूमने और उनमें से एक के उत्तराखंड पुलिस के दरोगा की वर्दी पहनने की सूचना मिली थी। आरोप था कि तीनों खुद को पुलिस कर्मी बताकर लोगों से वसूली कर रहे हैं। पुलिस ने सिरचंदी के सरकारी अस्पताल तिराहे पर कार को रोक लिया।

इसमें तीन लोग मौजूद मिले। ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति सरवर ने दरोगा की वर्दी पहन रखी थी जबकि दो लोग सादे कपड़ों में थे। तीनों खुद को एसटीएफ देहरादून की टीम का बता रहे थे। पुलिस ने एसटीएफ देहरादून को सूचना दी तो पता चला कि इस नाम के कोई व्यक्ति एसटीएफ मैं तैनात नहीं हैं।

पुलिस ने आरोपी लितेश कुमार निवासी धर्मपुर बस्ती, थाना क्लेमनटाउन, देहरादून, सरवर निवासी टर्नर रोड सी-7, थाना क्लेमनटाउन देहरादून, रहीम अहमद पुत्र निवासी 229 फेस-1 वसंत विहार, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह रात में घूमकर लोगों को थाने ले जाने का डर दिखाकर पैसे वसूलते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button