आईएमए के निकट दो जिन्दा बम मिलने से हड़कंप
देहरादून। राजधानी दून के बसंत विहार थाना क्षेत्र के बनियावाला में सड़क के पास नहर में दो ग्रेनेड मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। बम डिस्पोजल स्क्वाड ने दोनों हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया है। गौरतलब है कि ये इलाका इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से सटा हुआ होने की वजह से भी संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में यहां ये जिन्दा बमों का मिलना कई तरह के सवालों को जन्म देता है।
पुलिस को सूचना मिली कि आईएमए के निकट बसे बनियावाला गांव में सड़क के पास नहर में दो पिन वाले बम पड़े हैं। इस पर तत्काल थानाध्यक्ष बसंत विहार मय फोर्स के बनियावाला सड़क किनारे नहर के पास पहुंचे। यहां उन्हें नहर में दो हैंड ग्रेनेड पड़े मिले। जिन पर सेफ्टी पिन लगी थी। तत्काल मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) को बुलाया गया।
दोनों ग्रेनेड को बम डिस्पोजल स्क्वाड ने जांचा और उन्हें अनपिन (निष्क्रिय) किया गया। दोनों हैंड ग्रेनेड सुरक्षित स्थिति में पाए गए और दोनों हैंड ग्रेनेड से किसी भी प्रकार का खतरा न होने के संबंध में बीडीएस टीम द्वारा बताया गया। उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी और उक्त प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की गई।