कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला में छात्रों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
देहरादून। विगत सप्ताह टी. एच. डी. सी कॉलोनी परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में कक्षा 8 व कक्षा 9 के छात्रों हेतु कैरियर कॉउंसलिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉo उषा मिश्रा द्वारा छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने हेतु कैरियर से सम्बंधित सही विषय चयन सम्बन्धी परामर्श दिये गए ।
साथ ही विद्यालय के कला विषय में रूचि रखने वाले छात्रों हेतु स्केच आर्टिस्ट आशीष मिश्रा द्वारा स्केच निर्माण सम्बन्धी कौशलों को विकसित करने के साथ-साथ कला सम्बन्धी अन्य बारीकियों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी छात्र उत्साहित नजर आ रहे थे।
पूछने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों को सही मार्गदर्शन दिखाना है, क्योंकि यही वह स्तर है, जब छात्र को अपने लक्ष्य निर्धारित करने में असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ता है।
इसलिए हर विद्यालय का यह दायित्व है कि वह छात्रों को इस प्रकार की कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से असमंजस की स्थिति से बाहर निकाल कर उन्हें सही मार्ग दिखाएं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी, हेड मास्टर डेविड्स, कविता नेगी, गौरव सहगल एवँ साक्षी रावत आदि उपस्थित रहे ।