इस दिशा में बॉस का केबिन होने से बिजनेस में होती है हमेशा बढ़ोत्तरी
वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। वास्तु के छोटे-छोटे उपाय ही हमें जीवन में सफलता के शीर्ष तक ले जाते हैं। घर के भीतर या ऑफिस में वास्तु दोष को नज़रअंदाज़ करने से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र में आज जानते हैं ऑफिस में बॉस के केबिन के बारे में। ऑफिस के सबसे बड़े अधिकारी या बॉस का केबिन सही दिशा में होना बहुत जरूरी है। क्योंकि वह पूरे ऑफिस का आधार होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस के बड़े अधिकारी या बॉस का केबिन नैऋत्य कोण, यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। ये केबिन के लिये सबसे उपयुक्त दिशा है।
साथ ही बैठने की व्यवस्था कुछ इस प्रकार होनी चाहिए कि बॉस या अधिकारी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रहे। इससे वो ऊर्जावान बने रहेंगे और कंपनी की लगातार प्रगति होती रहेगी। साथ ही इम्पलोयज़ के साथ बॉस के ताल्लुक अच्छे बने रहेंगे।