Breaking NewsUttarakhand

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के शिक्षकों के प्रशिक्षण वर्ग का हुआ आयोजन

यह बैठक 2 दिन 01 से 02 अप्रैल 2023 तक चली जिसमें अनेक प्रकार की प्रयोगों का अभ्यास हुआ। साथ ही योगासन गीत अभ्यास, देशभक्ति गीत, प्रेरणादाई गीत अभ्यास, कहानी पीटी अभ्यास व सूर्य नमस्कार अभ्यास जैसे अनेक प्रकार के प्रयोग सिखाए।

देहरादून/काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 1 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मनोज यादव, (सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर) रणधीर सिंह, (जिला विधिक प्राधिकरण) अधिकारी सहित राजेंद्र हिंदुस्तानी सूर्या फाउंडेशन क्षेत्र प्रमुख के कर कमलों से मां भारती की पूजन कर वर्ग शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन सत्र में सोशल मीडिया वक्ता मनोज यादव ने सोशल मीडिया की हानियां एवं लाभ की वर्कशॉप के साथ जानकारी दी, वही इस दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा विषय- हैबिट्स व ट्रेनिंग का महत्व वक्ता शुभम चमोली, (प्लांट हेड – सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर), सेल्फ मैनेजमेंट (आत्म प्रबंधन)  दिनेश जोशी, (एच0 आर0 मैनेजर- सूर्या रोशनी लिमिटेड काशीपुर) परिचय का महत्व व केंद्र मजबूती कारण और चित्रकला भाषण, हिमांशु, सूर्या फाउंडेशन, कबाड़ से जुगाड़ व मानचित्र डॉ. प्रतिभा राघव, (असिस्टेंट प्रोफेसर सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज काशीपुर) शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान के लघु प्रयोग, विजयता अग्रवाल, (अध्यापक- ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी जसपुर) इस वर्ग में विभिन्न वक्ताओं का सानिध्य प्राप्त हुआ।

वही राजेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि यह बैठक आगामी मिनी पी डी सी लघु व्यक्तित्व विकास शिविर की योजना और प्रशिक्षण के लिए रखा गया है जिसमें शिक्षकों को वृक्षारोपण, चित्रकला एवं भाषण, कबाड़ से जुगाड़, मैप रीडिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, शिक्षा में विज्ञान के लघु प्रयोग, मिट्टी से खिलौने बनाना, छोटी-छोटी प्रेक्टिकल अभ्यास कराया गया और आगामी लगने वाले मिनी पी डी सी में बच्चों को सिखाएंगे और उनका व्यक्तित्व विकास करेंगे जैसे छोटी-छोटी प्रयोगों से बच्चे बिना पढ़े प्रैक्टिकली प्रयोग सीखेंगे कागज से टोपी जहाज मिट्टी से बैल, ट्रैक्टर, गणेश जी, शेर, गाय, अनेक प्रकार की वस्तुएं बनाएंगे साथ ही हमारे घर में कबाड़ के रूप में रहते हैं उससे कबाड़ से जुगाड़ कुछ उपयोगी वस्तु घर सजाने के लिए वस्तु बनाकर के सिखाया जाएगा जिससे बच्चों के अंदर छुपी हुई कलाकृति सामने आएंगे और यही सूर्या फाउंडेशन का लक्ष्य है आज के बच्चे कल के भारत हैं और बच्चे का सही विकास होगा तो वह आगे देश के नागरिक होंगे और गांव का विकास करेंगे।

Advertisements
Ad 13

यह बैठक 2 दिन 01 से 02 अप्रैल 2023 तक चली जिसमें अनेक प्रकार की प्रयोगों का अभ्यास हुआ। साथ ही योगासन गीत अभ्यास, देशभक्ति गीत, प्रेरणादाई गीत अभ्यास, कहानी पीटी अभ्यास व सूर्य नमस्कार अभ्यास जैसे अनेक प्रकार के प्रयोग सिखाए। इसका अभ्यास 2 दिन में कराया और 2 तारीख को शाम 5:00 बजे समापन किया गया।

बैठक के दौरान एक साथ सामूहिक नास्ता, भोजन कर समय का सदुपयोग किया और इस बैठक का वर्ग में शिक्षकों को कुछ सीखने का मौका मिला। वहीं बैठक के दौरान आसपास के सभी कार्यकर्ताओं के शिक्षकगण जिसमें सूर्या संस्कार केंद्र, सूर्या यूथ क्लब केंद्र, सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शिक्षिका सहित 10 गांव के टीचर्स उपस्थित रहे जिसमें विश्वराज, रणधीर, मनोज, कविता, रवि कुमार, शुभम चौहान, सचिन, अजय, प्रीतम सिंह, अवतार, विकास, सौरव, कृष्णा, सुनील कुमार, गौरव, सचिन, दीपक, प्रशांत, अवनीश, विकास, गौरव कुमार, सोनू, आदर्श गांव सेवा प्रमुख भरत शाह, सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button