Breaking NewsSports

IND vs PAK: फ्री में कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। दोनों टीमों साल 2023 वनडे वर्ल्ड के बाद इस फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी।

ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद से सभी फैंस को 23 फरवरी का इंतजार काफी बेसब्री था, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर पिछले काफी समय से लगातार बयानबाजी का दौर भी देखने को मिल रहा है। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक 1-1 मुकाबला खेला है, जिसमें पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं भारतीय टीम ने अपना आगाज शानदार तरीके से करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच को 6 विकेट से जीता। अब इस मैच को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं क्योंकि जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ा आसान हो जाएगी। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं, जिसमें हम आपको बताने जा रहे कि आप कैसे इस मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं।

कब और कहां देख सकते भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच फ्री

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर इस मुकाबले की शुरुआत होगी जिसमें 2 बजे टॉस होगा। इस मैच का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जा रहा है। वहीं मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फैंस को इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा जिसके बाद वह मैच का मजा फ्री में ले सकते हैं। वहीं अपने स्मार्ट टीवी पर भी वह इस मैच का आनंद ले सकते हैं। इस मुकाबले में फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में कॉमेंट्री का आनंद ले सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा है भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जहां जीत हासिल हुई है तो वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में जब दोनों टीमों का फाइनल मुकाबले में आमना-सामना हुआ था तो उसमें पाकिस्तान की टीम ने 180 रनों से जीत हासिल की थी, ऐसे में टीम इंडिया की इस मैच को जीतकर अपना पिछला हिसाब बराबर भी करना चाहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button