Breaking NewsNationalWorld

India-US: PM Modi और ट्रंप ने दिया बड़ा ट्रेलर, दुनिया में हलचल तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर बांग्लादेश और चीन के मुद्दे पर खुलकर बात की। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।

वाशिंगटन। ह्वाइट हाउस में प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात काफी गर्मजोशी भरी रही। इस दौरान दोनों नेताओं ने जमकर एक दूसरे की तारीफ की। भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत बनाने के साथ ही साथ दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर बांग्लादेश और चीन के मुद्दे पर भी अपना स्टैंड क्लियर किया। पीएम मोदी और ट्रंप की जोड़ी एक बार फिर दुनिया में नए वर्ल्ड ऑर्डर की स्क्रिप्ट लिखते दिखाई दे रही है। इस दोस्ती के ट्रेलर मात्र से ही दुनिया के कई देशों में खलबली मच गई है।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर कहा कि दुनिया के कुछ देश कहते हैं कि भारत इस मामले में न्यूट्रल है, लेकिन उनको मैं फिर बताना चाहता हूं कि भारत न्यूट्रल नहीं है, बल्कि उसका अपना पक्ष है। भारत का पक्ष है शांति। प्रधानमंत्री ने कहा-मैंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के सामने भी कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं है। शांति युद्ध के मैदान से हासिल नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भी रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति का प्रयास शुरू करते हुए प्रेसिडेंट पुतिन को फोन किया है। भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए भारत हर भूमिका निभाने को तैयार है।

ट्रंप ने कहा-खूनी जंग बंद होनी चाहिए

ट्रंप ने कहा कि मैंने पुतिन और जेलेंस्की दोनों से बातचीत की है। यह युद्ध मैं जल्द खत्म करना चाहता हूं। यह खूनी जंग अब बंद होनी चाहिए।

Advertisements
Ad 9

चीन पर क्या बोले ट्रंप

पत्रकारों ने जब ट्रंप से पूछा कि अगर टैरिफ मामले में आप भारत के साथ सख्त रहेंगे तो चीन को कैसे हराएंगे। इस पर ट्रंप ने कहा कि हम किसी को भी हरा सकते हैं, इस बारे में नहीं सोचते। हम 4 साल से अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन हमें रोक दिया गया और एक बहुत खराब प्रशासन आ गया। अब हम अच्छा काम जारी रखेंगे और हम फिर से मजबूत होंगे।

बांग्लादेश पर ट्रंप का रुख आया सामने

बांग्लादेश के हालात को लेकर सवाल पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसका जवाब पीएम मोदी पर छोड़ दिया। ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश के मामले को मैं पीएम मोदी पर छोड़ता हू्ं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button