Breaking NewsNationalSports
पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगा भारत, ICC ने बनाया ये नियम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जनवरी 2024 में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। पहली बार अफगानिस्तानी टीम भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी।
नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तानी टीम जनवरी 2024 की शुरुआत में टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।
इस टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को मोहाली, दूसरा मैच 14 जनवरी 2024 को इंदौर और फाइनल मैच 17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में होगा। यह पहला मौका है जब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।