Breaking NewsNationalSportsUncategorized

भारत की ऐतिहासिक जीत

कानपुर। भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत दर्ज करके अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। रविचंद्रन अश्विन ने फिर से अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और छह विकेट लिये।  न्यूजीलैंड की टीम 434 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज लंच के कुछ देर बाद 236 रन पर ढेर हो गयी। भारत ने इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाकर आईसीसी रैंकिंग में फिर से नंबर एक बनने की तरफ भी मजबूत कदम बढ़ाये। अश्विन ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए 132 रन देकर छह विकेट लिये और इस तरह से मैच में दस विकेट लेने में कामयाब रहे।

मोहम्मद शमी (18 रन देकर दो विकेट) ने आज दो सफलताएं हासिल करके अश्विन का अच्छा साथ दिया। रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। जडेजा को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। भारत ने इस जीत से एक तरह से हैट्रिक भी पूरी की। उसने इससे पहले अपने 300वें टेस्ट मैच में 1996 में अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका को 64 रन से और 400वें टेस्ट मैच में 2006 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज को 49 रन से हराया था।

भारत की यह टेस्ट मैचों में कुल 130वीं जीत है। भारत ने दिसंबर 2012 से घरेलू सरजमीं पर 12 मैचों में अपना अजेय अभियान भी जारी रखा। उसने इनमें से दस मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड ने सुबह चार विकेट पर 93 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके रविवार के अविजित बल्लेबाजों ल्यूक रोंची (80) और मिशेल सैंटनर (71) ने पांचवें दिन सुबह पहले घंटे में भारत को कोई सफलता नहीं मिलने दी लेकिन इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी टूटने के बाद भारत ने जीत हासिल करने में देर नहीं लगायी। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी पांच विकेट 42 रन के अंदर गंवाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button