Breaking NewsUttarakhand

इंदिरा कॉलोनी में मकान जमींदोज मामले में तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी चुकखुवाला में मंगलवार की रात एक मकान अचानक धराशायी हो गया। इंदिरा कॉलोनी में मकान जमींदोज मामले में पुलिस ने होटल मालिक समेत तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है आपको बता दें देहरादून के इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला में बीते दिनों एक मकान जमींदोज हो गया था जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी देहरादून पुलिस ने आज इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है

देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज 16 जुलाई 2020 को वादी वीरेंद्र कुमार पुत्र घोस्तु कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी, देहरादून मूल निवासी गांव गुना, पोस्ट ऑफिस बर्नाड, तहसील व थाना त्यूणी जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में आकर एक तहरीर प्रस्तुत की गई, जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि जिस मकान में वह किराए पर इंदिरा कॉलोनी में रह रहे थे उसके पीछे स्थित प्लॉटिंग के स्वामियों द्वारा प्लॉटिंग के साथ एक बड़ी दीवार बनाई गई थी।

वादी के अनुसार उक्त दीवार मानकों की अनदेखी कर बनाई गई थी, जिससे आसपास स्थित मकानों को खतरा बना हुआ था। उक्त खतरे के संबंध में पूर्व में भी कई बार प्लॉटिंग स्वामियों को अवगत करा दिया गया था, लेकिन प्लॉटिंग स्वामियों द्वारा लोगों की शिकायतों की लगातार अनदेखी की जा रही थी,जबकि प्लॉटिंग स्वामियों को यह जानकारी थी कि यह दीवार कभी भी गिर सकती है, जिससे आसपास स्थित मकान क्षतिग्रस्त हो सकते हैं और इसमें रहने वाले लोगों के जीवन व संपत्ति को भारी नुकसान हो सकता है।

वादी के अनुसार दिनांक 15 जुलाई 2020 की रात्रि 1:00 बजे अचानक प्लॉटिंग के साथ लगी दीवार गिर गई, जिससे वादी का मकान पूरी तरह से टूट गया और मकान में रह रहे वादी की पत्नी श्रीमती विमला देवी उसकी पुत्री सृष्टि तथा उसके रिश्तेदार समीर की पत्नी श्रीमती किरण व बहन प्रमिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि वादी के पुत्र कृष व समीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 193/20 धारा 304/427 भारतीय दंड संहिता बनाम बंटी अरोड़ा,पवन चौधरी,विनोद माहेश्वरी आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button