समाजसेवा की मिसाल बनीं इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर
क्षेत्र वासियों को सुविधा प्रदान करवाते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में एक स्वास्थ्य शिविर भी लगवाया। इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों व मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

देहरादून। पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री, युवा भाजप नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर क्षेत्र वासियों की सेवा करने एवं वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने के प्रयासों में जुटी नज़र आ रही हैं। अपनी इन्हीं ईमानदार कोशिशों के चलते उन्होंने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में चॉक हो चुकी नालियों की सफाई का कार्य करवाया।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से इंदिरा कॉलोनी वार्ड में कईं जगहों पर नालियों में कचरा एकत्र हो जाने की वजह से नालियां चॉक हो गई थीं, जिस वजह से स्थानीय लोगों को तकलीफें झेलनी पड़ रही थीं। जनता की इस समस्या का समाधान करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर क्षेत्र में चॉक पड़ी नालियों की साफ-सफाई का कार्य करवाया।
वहीं क्षेत्र वासियों को सुविधा प्रदान करवाते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में एक स्वास्थ्य शिविर भी लगवाया। इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों व मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
पार्षद वंशिका सोनकर के प्रयासों से एवं स्वस्थ भारत अभियान के तहत दृष्टि सेवा समिति द्वारा आयोजित इस हेल्थ कैम्प में आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के निदान के लिए परामर्श दिया गया। इसमें मरीजों की कई प्रकार की स्वास्थ्य जांच भी की गई। यहाँ संपूर्ण शरीर की जांच निशुल्क की गई और अच्छी गुणवंता वाली आयुर्वेदिक मेडिसिन भी मरीजों को उपलब्ध की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में आकर क्षेत्रवासियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।