संदिग्ध हालत में मिला बुज़ुर्ग का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बुज़ुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का गहनता परीक्षण किया एवँ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। मामले को देख पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह थाना मसूरी को सूचना प्राप्त हुई कि जीरो प्वांइट के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पडा हुआ है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मसूरी मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर मृतक व्यक्ति की पहचान उदयपाल पुत्र उल्फत निवासी शिव कालोनी निकट जीरो प्वाइंट उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक के सिर व चेहरे पर गहरे घाव के निशान थे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया किसी भारी वस्तु से मृतक के सर व चेहरे पर वार कर हत्या किया जाना प्रतीत हुआ है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल व आस-पास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।
घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि मृतक रात्रि में अपनी ही कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति सुरजीत के साथ बाहर गया था। जिस पर सुरजीत से आवश्यक पूछताछ करने पुलिस उसके निवास स्थान पर पहुंची।
पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति ने घर के पास स्थित एक ऊंचे स्थान से नीचे खेत में छलांग लगा दी, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल 108 के माध्यम से सीएचसी मसूरी में भर्ती कराया गया है, समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।