इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा इस बच्ची का वीडियो, लोग कह रहे ‘विष कन्या’

हमीरपुर। 8 साल की एक मासूम बच्ची जहरीले सांपों के साथ रहती है और इन सांपों को ही वो अपना बेस्ट फ्रेंड मानती है। जी हां, यह कहानी किसी फिल्म की नहीं बल्कि रीयल लाइफ की है। बुंदेलखंड के हमीरपुर से कुछ ही किलोमीटर दूर बसे गांव घाटमपुर की रहने वाली 8 साल की काज़ल की सांपों से यारी पूरे गांव में मशहूर है। काजल का ज्यादातर समय जहरीले किंग कोबरा सांप के साथ खेलने में बिकता है। यह बच्ची किंग कोबरा को अपना दोस्त मानती है और उन्हीं के साथ खाना भी खाती है। इस बच्ची के पास छह जहरीले सांप हैं। अक्सर वो इन सांपों के साथ गांव में खेलती नजर आ जाती है। कहा जाता है कि जहरीले सांप उसे कई बार काट भी चुके हैं, लेकिन उसके पिता देसी दवाइयों से उसे ठीक भी कर देते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस बच्ची ने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया। बच्ची का मन बचपन से ही जहरीले सांपों के साथ खेलने में लगता था इसीलिए उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। काजोल के दो भाई और 6 बहनें हैं। काजोल अपने माता-पिता के साथ गांव में ही रहती है। हालांकि उसके इस शौक से उसके घर वाले काफी परेशान रहते हैं। कहा जाता है कि काजोल के दिन की शुरुआत जहरीले सांपों के साथ ही होती है। कई बार वो अपने सांपों को लेकर गांव में खेलने निकल जाती है। यहां आपको बता दें कि किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। उसका जहर इतना जहरीला होता है कि वो एक बार में 40 लोगों को मार सकती है।
8 साल की एक मासूम बच्ची जहरीले सांपों के साथ रहती है और इन सांपों को ही वो अपना बेस्ट फ्रेंड मानती है। जी हां, यह कहानी किसी फिल्म की नहीं बल्कि रीयल लाइफ की है। बुंदेलखंड के हमीरपुर से कुछ ही किलोमीटर दूर बसे गांव घाटमपुर की रहने वाली 8 साल की काज़ल की सांपों से यारी पूरे गांव में मशहूर है। काजल का ज्यादातर समय जहरीले किंग कोबरा सांप के साथ खेलने में बिकता है। यह बच्ची किंग कोबरा को अपना दोस्त मानती है और उन्हीं के साथ खाना भी खाती है। इस बच्ची के पास छह जहरीले सांप हैं। अक्सर वो इन सांपों के साथ गांव में खेलती नजर आ जाती है। कहा जाता है कि जहरीले सांप उसे कई बार काट भी चुके हैं, लेकिन उसके पिता देसी दवाइयों से उसे ठीक भी कर देते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस बच्ची ने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया। बच्ची का मन बचपन से ही जहरीले सांपों के साथ खेलने में लगता था इसीलिए उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। काजोल के दो भाई और 6 बहनें हैं। काजोल अपने माता-पिता के साथ गांव में ही रहती है। हालांकि उसके इस शौक से उसके घर वाले काफी परेशान रहते हैं। कहा जाता है कि काजोल के दिन की शुरुआत जहरीले सांपों के साथ ही होती है। कई बार वो अपने सांपों को लेकर गांव में खेलने निकल जाती है। यहां आपको बता दें कि किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। उसका जहर इतना जहरीला होता है कि वो एक बार में 40 लोगों को मार सकती है।